निस्तारित सन्दर्भों पर फीडबैक
समाधान पोर्टल द्वारा केवल 3 माह पूर्व तक के निस्तारित सन्दर्भों पर फीडबैक दिया जा सकेगा I
गुणवत्ता स्तर की स्टार रेटिंग में आवेदक द्वारा एक या दो स्टार दिए जाने पर ही सन्दर्भ पर उच्चाधिकारी स्तर से पुनर्विचार किया जायेगा |
शिकायत पंजीकरण संख्या
*
पंजीकृत मोबाइल न०
*
गुणवत्ता स्तर
*
असंतुष्ट होने का कारण
*
चयन करे
आवेदक के अनुरोधानुसार निस्तारण नहीं
अधूरा निस्तारण
अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण नहीं किया गया
जांच अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता से संपर्क नहीं किया गया
जांच/निरीक्षण किये बिना रिपोर्ट/आख्या दी गयी
शिकायतकर्ता द्वारा कॉल रिसीव नहीं हुई
प्रेषित आख्या अस्पष्ट / अपठनीय है
जाँच/निरीक्षण किये बिना आख्या प्रेषित की गई
प्रेषित आख्या में आश्वाशन/समस्त अभिलेख जमा करने के उपरांत समाधान नहीं हुआ
समाधान करने में असमर्थता दर्शाई गई
दिए गए समाधान पर जबरन सहमती ली गई
शिकायत अन्य अधिकारी से सम्बंधित होने की जानकारी दी गई
निष्पक्ष/पूर्ण जाँच नहीं हुई
फीडबैक
*
0
कैप्चा अंकित करें
*
नोट-उपरोक्त सूचनाओ को सुरक्षित करने के लिए शिकायतकर्ता के मोबाइल पर OTP-वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा | OTP की प्रविष्टि करने के उपरांत ही डाटा सुरक्षित हो सकेगा | OTP प्राप्त करने हेतु 'OTP प्राप्त करें' बटन पर क्लिक करें |
ओ०टी०पी० अंकित करें
*
03:00
पुनः ओ०टी०पी० भेजें
OTP प्राप्त करें
सुरक्षित करे
रीसेट करे
मुख्य पृष्ठ